साइबर क्राइम (सांकेतिक)
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में क्रिकेट विश्व कप से पहले ऑनलाइन सट्टे के नाम पर रकम हड़पने वाले विदेशी ठगों पर आगरा कमिश्नरेट की साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई की। ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गेमिंग-बेटिंग के 9 एप व 27 वेबसाइट को ब्लाक करा दिया गया।
भारतीयों को ठगने के लिए एप और वेबसाइट चीन सहित अन्य विदेशी सर्वर पर संचालित हो रहे थे। लोगों को शुरुआत में जीत की रकम देकर झांसे में लेते थे। बड़ी रकम लेने के बाद ठगी की जाती थी। पुलिस ने 6 हजार बैंक और 18 हजार वर्चुअल खातों को फ्रीज कर 4.2 करोड़ होल्ड कराए हैं। इनमें एक साल में 1600 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- Agra: दबंगों ने युवक को दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा, जमकर किया तांडव; घटना सीसीटीवी में कैद