ऑपरेशन दृष्टि: प्रतिष्ठानों पर लगवाएं सीसीटीवी कैमरे, अपराधियों संग शरारती तत्वों पर रहेगी नजर

ऑपरेशन दृष्टि: प्रतिष्ठानों पर लगवाएं सीसीटीवी कैमरे, अपराधियों संग शरारती तत्वों पर रहेगी नजर



सहपऊ कोतवाली पर शांति व्यवस्था बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस के सहपऊ कोतवाली परिसर में सोमवार की दोपहर को कोतवाली निरीक्षक अमित कुमार की अध्यक्षता में ऑपरेशन दृष्टि के तहत बैठक हुई। इसमें कस्बा के व्यापारियों और कोल्ड स्टोर मालिकों ने हिस्सा लिया। कोतवाल ने इन सभी से अपराधियों को पकड़वाने में मदद के लिए अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाने की अपील की।

कोतवाल निरीक्षक अमित कुमार ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता के दो कैमरे प्रतिष्ठानों के बाहर अवश्य लगवाएं, जिससे वह सड़क अथवा बाजार में होने वाली गतिविधियों को अपनी पकड़ में ले सकें। कैमरे लगने से व्यापारी तो सुरक्षित होंगे ही, क्षेत्र में अपराधियों के साथ शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जा सकेगी। सीसीटीवी कैमरे के लिए कुछ स्थान भी चिन्हित किए गए। 

उन्होंने कहा कि सावन के सोमवार के साथ आगामी मोहर्रम को भी मिलजुल कर मनाएं। इस मौके पर कस्बा में निकलने वाले ताजिया उसी मार्ग से होकर गुजरेंगे, जहां से हमेशा निकलते रहे हैं। इसके लिए कोई अतिरिक्त ताजिया अथवा अलग रास्ता नहीं अपनाया जाएगा। 

बैठक में गजेंद्र वर्मा, देवा लाल, पूर्व चेयरमैन भगवती प्रसाद दिवाकर, भगवान सिंह कुशवाहा, दिनेश नायक, आसिफ अली, विनोद कुमार शर्मा, दीपू शुक्ला, गोविंद शर्मा, महेश वार्ष्णेय, अशोक बघेल, पोखपाल, रवि वार्ष्णेय, सुनील कुमार, रमेश बघेल, दिलबहार आदि मौजूद थे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *