भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज की पीएम मोदी के साथ बॉन्डिंग जगजाहिर है। इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब पीएम मोदी से जुड़े सवाल पर उन्होंने एक रिपोर्टर को डांट लगा दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पीएम मोदी को “बॉस” कहने का अफसोस है। इसके जवाब में उन्होंने रिपोर्टर को डांट लगा दी। अल्बानीज ने रिपोर्टर से कहा, ‘सचमुच? आपको थोड़ा आराम करना चाहिए।’
पीएम मोदी को कहा था ‘द बॉस’
गौरतलब है कि मई माह में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। उस दौरान अल्बानीज ने सिडनी ओलंपिक पार्क के कुडोस बैंक एरिना में न केवल उनका भव्य स्वागत किया था बल्कि उन्हें ‘द बॉस’ भी कहा था।
जैसे सभी मेहमानों का स्वागत करता हूं वैसे ही पीएम मोदी का किया – अल्बानीज
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत वैसे ही किया था जैसा कि मैं ऑस्ट्रेलिया में अन्य मेहमानों का करता हूं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अल्बानीज ने यह भी कहा कि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाइव आइज इंटेलिजेंस के बारे में बात नहीं करता।
क्या है फाइव आईज?
बता दें कि फाइव आईज एक खुफिया गठबन्धन है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैण्ड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। ये देश बहुपक्षीय यूकेयूएसए समझौते के पक्ष हैं, जो सिग्नल इण्टेलिजेंस में संयुक्त सहयोग के लिए एक सन्धि है।
कनाडा के पीएम के बयान के बीच की टिप्पणी
उनका ये बयान बत आया है जब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों की संलिप्तता को लेकर दिए गए अपने बयान से सनसनी मचा दी है। उनके इन दावों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग के प्रवक्ता ने चिंता जाहिर की है। उनके अनुसार, इन दावों ने ऑस्ट्रेलिया को गहरी चिंता में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि हम विकास को लेकर अपने साझेदारों के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमने भारत को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है।
हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
बता दें कि इसी साल जून में कनाडा के एक प्रमुख खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के सरे में स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के नजदीक दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर पर हमला किया था। हमले में उसकी मौत हो गई थी।
एनआईए ने निज्जर को भगोड़ा घोषित किया था
भारतीय एजेंसी एनआईए ने निज्जर को भगोड़ा घोषित किया था। बता दें, निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था और कनाडा में चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का प्रमुख चेहरा था। निज्जर, खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख भी था।
कनाडाई पीएम ने भारत सरकार पर लगाए आरोप
इस बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाए कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास यह मानने के कारण है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही निज्जर की हत्या की। कनाडाई एजेंसियां निज्जर की हत्या में भारत की साजिश की संभावनाओं की जांच कर रही हैं। ट्रूडो ने जोर दिया कि कनाडा की धरती में कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।
भारत का कनाडा को जवाब
आरोपों पर भारत के विदेश मंत्रालय ने करारा जवाब दिया। मंत्रालय ने कनाडा के आरोपों को बेतुका और प्रेरित करार दिया है। भारत ने कहा कि इस तरह के आरोप सिर्फ उन खालिस्तानी आतंकी और कट्टरपंथियों से ध्यान हटाने के लिए जिन्हें लंबे समय से कनाडा में शरण दी जा रही है और जो भारत की क्षेत्रीय एकता और अखंडता के लिए लगातार खतरा बने हुए हैं।