अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ अपनी रिलीज से पहले ही जबर्दस्त सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर बीते दिन खबर आई कि कई कट्स के साथ इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है। बहुत लंबे समय बाद यह पहली बार है जब किसी मुख्यधारा की फिल्म में इतने सारे कट लगाने के लिए कहा गया है। बता दें कि, ‘ओएमजी 2’ भारत में यौन शिक्षा पर आधारित है, जिसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं। अमित राय के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत की भूमिका में हैं।
हालिया इंटरव्यू में जब पंकज से 18+ दर्शकों के लिए प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘ए प्रमाणपत्र दिया गया है, जिससे हम थोड़े आश्चर्यचकित हैं। जब हम एक कहानी बताते हैं, तो हमें आमतौर पर पहले से पता होता है कि फिल्म में हिंसा है या नहीं, जैसी गैंग्स ऑफ वासेपुर में थी। जब हम यह फिल्म बना रहे थे, तो किसी का भी ऐसा इरादा नहीं था।’
पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, ‘हम 12+ सर्टिफिकेट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब कुछ नहीं किया जा सकता। जो हो गया, हो गया। इसके लिए सेंसर बोर्ड की आलोचना करने से कोई फायदा नहीं होगा। आइए आगे बढ़ें।’ पंकज ने ओटीटी के युग में सेंसर बोर्ड के फैसले पर भी चर्चा की, जहां हर किसी के देखने के लिए सब कुछ उपलब्ध है। एक्टर ने साझा किया, ‘मुझे लगता है कि इसके बारे में चर्चा और बातचीत होगी, जैसे यू/ए जैसे प्लेटफार्मों पर जहां दर्शक 12+ हैं। हमें यहां भी इसके बारे में निर्णय लेना चाहिए।’
Taali Trailer: सुष्मिता की बेटी रेनी ने ‘ताली’ के ट्रेलर में दी आवाज, अभिनेत्री ने गर्व के साथ किया खुलासा
सेंसर बोर्ड के फैसले पर एकमात्र अफसोस के बारे में बात करते हुए, पंकज ने आगे कहा, ‘एकमात्र अफसोस यह है कि 12-17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए जो संदेश था, वह अब इससे वंचित हो जाएगा।’ ‘ओएमजी 2’ में यामी गौतम भी एक वकील की भूमिका में हैं, और यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।