वेब सीरीज ‘जुबली’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद अभिनेत्री वामिका गब्बी को लोगों ने बुधवार को नेटफ्लिक्स की अगली प्रस्तुति ‘खुफिया’ के मजेदार वीडियो में देखा। वामिका इन दिनों अपनी आगामी सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। मर्डर मिस्ट्री आधारित इस सीरीज में वामिका गब्बी पहली बार महिला जासूस की भूमिका निभा रही हैं। उनका मानना है कि आमतौर महिलाओं के लिए हिंदी सिनेमा में ऐसे किरदार नहीं लिखे जाते हैं।
वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड मिस्ट्री ऑफ सोलांग’ अगाथा क्रिस्टी के प्रिय उपन्यास द सिटाफोर्ड मिस्ट्री पर आधारित है जिसमें वामिका गब्बी एक महिला जासूस की भूमिका निभा रही हैं। वह कहती हैं, ‘किसी शो में भारत की पहली महिला जासूस की भूमिका निभाना मेरे लिए बहुत बड़ी सम्मान की बात है। इस सीरीज में चार्ली चोपड़ा एक ऐसा किरदार है, जिसमें मैंने अपना दिल लगा दिया है।’
इस सीरीज में वामिका गब्बी का ऐसा किरदार है, जो एक निर्दोष अपराधी को बचाने और संदिग्धों से भरे शहर में असली अपराधी को खोजने के लिए हत्या के एक रहस्य में उलझ कर रह जाती है। वामिका कहती हैं, ‘इस तरह के महिला किरदार आम तौर पर बहुत कम लिखे जाते हैं। लेकिन विशाल (भारद्वाज) सर वास्तव में ऐसे व्यक्ति हैं, जो हर किरदार को बहुत ही विस्तार से लिखते हैं, खास करके महिला किरदार को उनकी फिल्मों में बहुत ही प्रमुखता से दिखाया जाता है। मैं हमेशा से ही उनकी महिला किरदारों की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। इस सीरीज में मेरी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी भूमिका है।’
निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ वामिका गब्बी पहले भी काम कर चुकी हैं। वह कहती हैं, ‘विशाल सर के साथ यह मेरा चौथा प्रोजेक्ट है। मैंने उनके साथ एक और सीरीज ‘मॉर्डन लव मुंबई’ की थी जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। इसके अलावा 30 मिनट की एक शार्ट फिल्म ‘फुरसत’ एप्पल टीवी के लिए की और उनकी फिल्म ‘खुफिया’ में मुझे तब्बू के साथ काम करने का मौका मिला है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।’
वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड मिस्ट्री ऑफ सोलांग’ में वामिका गब्बी के अलावा नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, गुलशन ग्रोवर, नीना गुप्ता, लारा दत्ता, प्रियांशु पैन्युली, चंदन रॉय सान्याल, इमाद शाह, विवान शाह, पाओली दाम की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह सीरीज 27 सितंबर 2023 को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी । ‘खुफिया’ के अलावा वामिका गब्बी की वरुण धवन के साथ फिल्म ‘वीडी18’ भी निर्माणाधीन है। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म निर्देशित कर चुके एटली कर रहे हैं।