कंगना रणौत बॉलीवुड की बोल्ड क्वीन हैं। वह अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर बोलती नजर आ जाती हैं। कंगना अपने बयानों की तरह अपनी फिल्मों को लेकर भी मशहूर हैं। बीते काफी समय से कंगना रणौत ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में अपने लुक के बाद अब ‘चंद्रमुखी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो फैंस के बीच तेजी से वायरल भी हो रहा है।
‘चंद्रमुखी 2’ का ट्रेलर एक बड़े संयुक्त परिवार के साथ शुरू होता है जो एक समस्या को हल करने के इरादे से एक हवेली में रहने के लिए आता है। परिवार को पहले ही सूचित कर दिया जाता है कि हवेली के दक्षिण तरफ न जाएं क्योंकि वहां चंद्रमुखी रहती है। चंद्रमुखी की कहानी में 17 साल बाद एक नया मोड़ आता है। एक राजा और दरबारी नर्तकी चंद्रमुखी की 200 साल पुरानी कहानी वर्तमान से जुड़कर सामने आती है।
बता दें कि इस फिल्म में कंगना के अलावा राधिका सरथकुमार, वादिवेलु, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, सृष्टि डांगे, रवि मारिया और सुरेश मेनन भी अहम किरदार में हैं।