– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लंबी दूरी की 14 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किए जाने के बाद एक बार फिर से ट्रेनों में कंफर्म टिकट मुश्किल होने लगे हैं। अगस्त के पहले सप्ताह तक ज्यादातर ट्रेनों में अधिकतम पांच से सात दिन में टिकट कंफर्म हो रहे थे। अब इन ट्रेनों में टिकट कंफर्म होने में 20 से 25 दिन तक लग रहे हैं। खासकर बिहार, पंजाब, जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग बढ़ी है। दरअसल, इन रूटों की ही ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है।
अप्रैल से जुलाई तक यात्रा के पीक सीजन के बीच ट्रेनों में कंफार्म टिकट के लिए मारामारी रही थी। लेकिन जुलाई अंतिम सप्ताह से सुधार हुआ और अगस्त का पहला सप्ताह आते-आते लंबी दूरी की ट्रेनों में आसानी से कंफार्म टिकट मिलने लगे। इस बीच आठ अगस्त से लंबी दूरी की ट्रेनों के निरस्तीकरण का सिलसिला शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें- पति नपुंसक है: सुहागरात पर मुझसे दूरी बना ली थी, शादी के तीन माह बाद दुल्हन का खुलासा, दूल्हे ने वीडियो साले..