unnao murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उन्नाव जिले में बांगरमऊ के न्यूकटरा मोहल्ले में अधेड़ की हत्या करके शव को घर के कमरे में छिपा दिया। शव को ठिकाने लगाने से पहले उसकी पहचान मिटाने के लिए उस पर केमिकल डालकर जलाया। शव सड़ने की दुर्गंध आने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल पहुंचे, तो एक अधेड़ का अधजला शव मिला। पास में ही मकान मालिक सहित दो युवक नशे में धुत पड़े थे।
सूचना पर सीओ ने फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया। शव किसका है और हत्या क्यों की इसकी जानकारी के लिए पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। न्यू कटरा मोहल्ला निवासी संतोष कनौजिया के घर में करीब (55) वर्षीय अधेड़ की हत्या कर आधा शव जला दिया गया। आरोपी के घर से सोमवार को दुर्गंध आई, तो मोहल्लेवासी कुछ भी समझ नहीं पाए।