शाहरुख खान, कमल हासन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का प्री-रिलीज इवेंट आज (30 अगस्त) चेन्नई में हुआ। इस इवेंट में साउथ सुपरस्टार कमल हासन वर्चुअली फैन्स का अभिवादन करते नजर आए। उन्होंने कहा कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे, लेकिन अज्ञात कारणों से नहीं आ सके। यह ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम श्री साई राम इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किया गया था। शाहरुख खान, विजय सेतुपति, प्रियामणि, योगी बाबू, सान्या मल्होत्रा सहित अन्य ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसमें फिल्म के निर्देशक एटली और संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी इस इवेंट में शामिल हुए।