धार्मिक कार्यकम में पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में भगवान कल्कि की प्राण प्रतिष्ठा में शुक्रवार को कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम भी पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए पूरे विपक्ष को एकजुट होना होगा। कांग्रेस के बिना भाजपा को हराना असंभव है। प्रधानमंत्री कैंडिडेट कांग्रेस पार्टी का ही होगा।
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर उन्होंने कहा कि देश के हित में होने वाले कानून का स्वागत किया जाएगा, लेकिन अभी तक मसौदा तैयार नहीं हुआ है। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत को भारत रहने दिया जाए तो अच्छा है।
ये भी पढ़ें- Video: तोतलेपन का इलाज कराने लाए बच्चे का कर दिया खतना, बेटे की हालत देख परिजनों के उड़े होश