कांवड़ा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व डीजीपी विजय कुमार।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि कांवड़ यात्रा की तैयारियां मुकम्मल करें। इस दौरान अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि इस दौरान संबंधित वरिष्ठ अधिकारी अवकाश पर नहीं जाएंगे। प्रमुख सचिव गृह और महानिदेशक विजय कुमार रविवार को योजना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांवड़ यात्रा की तैयारियों संबंधी निर्देश दे रहे थे।
दोनों अधिकारियों ने लखनऊ, अयोध्या तथा बरेली मंडलों के मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ जिलों में की चल रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। कहा कि आम जनमानस के आवागमन को देखते हुए अधिक बेहतर यातायात प्लान बनाया जाए। ध्यान रखें कि इस दौरान आम नागरिकों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ये भी पढ़ें – लखनऊ बन रहा तस्करी के सोने की सबसे बड़ी मंडी, रोजाना हो रही 15 करोड़ की खपत
ये भी पढ़ें – यूपी में आज और कल कम बरसात, बुधवार से फिर होगी झमाझम बारिश
प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो संबंधित जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेकर समय से कार्रवाई करें। घाटों एवं मार्गों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा घाटों, मार्गों एवं शिव मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं।
कांवड मार्ग पर पड़ने वाले सीएचसी एवं पीएचसी में एंटी वेनम अन्य आवश्यक दवाएं भी पर्याप्ता मात्रा में रखें। डॉक्टरों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति बनाये रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कांवड़ मार्ग पर अस्थायी चिकित्सा कैम्प की भी व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिए।
डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि ट्रैफिक एडवाइजरी समय से जारी करें। घाटों एवं कांवड़ यात्रा मार्गों पर महिला पुलिस की आवश्यकतानुसार तैनाती सुनिश्चित करें। कांवड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले कट, संपर्क मार्गों पर विशेष निगरानी रखें।