सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
नेपाल जाने वाले पर्यटकों और व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है। नेपाल ने अब 100 रुपये से अधिक के भारतीय नोट रखने पर पाबंदी लगा दी है। इससे पहले सौ रुपये से अधिक के नोट के चलन पर रोक लगाई थी। अब यदि किसी को नेपाल जाना है, तो सीमा पर ही भारतीय मुद्रा लेनी होगी।
नेपाल राष्ट्र बैंक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नेपाल में भारत के सौ रुपये के नोट के अलावा किसी और मुद्रा में कारोबार अथवा लेनदेन नहीं होगा। यदि किसी के पास भारत के सौ रुपये से अधिक के नोट (दो सौ और पांच सौ) मिले तो कार्रवाई की जाएगी।
पर्यटक रख सकते हैं 25,000 नेपाल की करेंसी
भारत से नेपाल भ्रमण करने जाने वाले लोग 25,000 नेपाल करेंसी अपने पास रख सकते हैं। इससे अधिक नेपाली मुद्रा रखने पर पूरा ब्योरा देना पड़ेगा।