दो हजार रुपये के नोट
– फोटो : iStock
विस्तार
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई को दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने का एलान किया था। इसके बाद लगातार मुरादाबाद के लोग दो हजार के नोट बदलवाने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं। अगर आपने अब तक नोट नहीं बदलवाया तो आपके पास सिर्फ दो दिन का मौका है।
अब तक जिले में अब तक 16 अरब से अधिक कीमत के 80 लाख नोट जमा या बदले जा चुके हैं। एलडीएम विशाल दीक्षित के मुताबिक 23 मई से नोट जमा करने की प्रक्रिया शुरु हुई थी। जिले में 23 मई से 28 सितंबर तक दो हजार के करीब 80 लाख नोट बैंकों के माध्यम से जमा या बदले जा चुके हैं।
जिसकी कुल कीमत 16 अरब से भी अधिक है। उन्होंने बताया कि 20 हजार रुपये की कीमत के दो हजार के नोटों को 30 सितंबर तक बैंक में जमा करवाया जा सकता है। एक अक्तूबर से दो हजार के नोट पूरी तरह चलन के बाहर हो जाएंगे।
एलडीएम कार्यालय के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा जिले के लगभग सभी बैंकों के माध्यम से जमा अथवा बदली गई राशि की जानकारी है। एलडीएम कार्यालय प्रबंधक ने एसबीआई के संबंधित कर्मचारी से दो हजार के नोटों के बारे जानकारी लेने के लिए कई बार फोन किए लेकिन एसबीआई की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की ओर से दो हजार रुपये की नोट बदलने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 की तारीख तय की गई। दो हजार के नोटों के बदलने के लिए 10 नोटों की सीमा तय की गई। अपने खाते में दो हजार के नोट जमा करने के लिए छूट दी गई।
दो दिन का मौका, एक दिन रहेगा अवकाश
नोट बदलने और जमा कराने की अंतिम समय सीमा 30 सितंबर तय है। इसमें बृहस्पतिवार को ईद ए मिलाद पर अवकाश रहेगा। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को बैंक खुलेंगे। इस दौरान नोट बदलने का मौका रहेगा। बैंक अधिकारियों का कहना है जो लोग भी बैंक में आएंगे, उन्हें पूरी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।