मुरादाबाद-संभल मार्ग एक माह के लिए बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अंडर पास के नीचे की सड़क की मरम्मत के चलते एक माह तक मुरादाबाद-संभल मार्ग पर आवागमन बंद रहेगा। संभल से मुरादाबाद शहर में आने जाने के लिए लोगों को बिलारी और पाकबड़ा के वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। वैकल्पिक मार्गों को दर्शाने के लिए एनएचएआई ने छह जगह बोर्ड लगाए हैं।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण जिंदल ने बताया कि संभल अंडर पास काफी खराब हो गया था। बृहस्पतिवार से अंडर पास की मरम्मत करने के लिए सड़क की कंक्रीट और सरिया को निकालकर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। चार नवंबर तक यह मार्ग दोनों तरफ से बंद रहेगा।
मुरादाबाद से संभल जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ेगा। इस मामले में यातायात को नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस से मदद मांगी गई है।
ये हैं वैकल्पिक मार्ग
संभल मार्ग पर सिरसी तिराहा से बिलारी होते हुए मुरादाबाद आना होगा। बिलारी से रामपुर अलीगढ़ की तरह जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग है। दूसरा वैकल्पिक मार्ग ईसागढ़ तिराहा महमूदपुर माफी से है। इस मार्ग से पाकबड़ा होते हुए लोग मुरादाबाद शहर में आएंगे।
इस मार्ग से वाहन चालक दिल्ली की तरफ भी जा सकेंगे। तीसरा वैकल्पिक मार्ग डींगरपुर चौकी से है। यहां से बिलारी, रामपुर, मुरादाबाद, चंदौसी और कुंदरकी की तरफ लोग जा सकेंगे। चौथा वैकल्पिक मार्ग डींगरपुर मार्केट से गाजियाबाद, दिल्ली, पाकबड़ा, हरिद्वार व मुरादाबाद की तरफ जाने के लिए है।
बाईपास तिराहा मुरादाबाद से बिलारी, कुंदरकी, संभल व रामपुर दिशा की तरफ वाहनों का आवागमन रहेगा। गांगन तिराहा मुरादाबाद शहर से बिलारी, कुंदरकी, संभल व रामपुर दिशा की तरफ वाहनों का आवागमन रहेगा लेकिन संभल मार्ग सीधे नहीं जा सकेंगे।
नौ साल में खराब हुई सीमेंट युक्त रोड
एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि संभल रोड 2014 में बनाई गई थी। बड़े वाहनों का अधिक दबाव होने के कारण नौ साल में अंडरपास की मजबूत सड़क टूटकर खराब हो गई। फिर कंक्रीट और सरिया को निकालकर लिंटर डाला जाएगा। रोड बनाने में 15 दिन का समय लगेगा लेकिन उसे सूखने में भी उतने दिन लगेंगे। एक माह बाद फिर आवागमन के लिए सड़क खोल दी जाएगी।