पॉलीटेक्निक छात्र को कॉलेज स्टाफ ने पीटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कासगंज के सोरोंजी पॉलीटेक्निक कॉलेज के सिविल ट्रेड तृतीय वर्ष के छात्र की कॉलेज स्टाफ ने पिटाई कर दी। छात्र को पिटता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। छात्र पिटता रहा लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
प्रियदर्शन राजपूत से कॉलेज स्टाफ द्वारा गाली गलौज करने व डंडों से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में स्टाफ के चार पांच लोग छात्र को घसीटते हुए कैम्पस के अंदर ले जाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो बुधवार का है। घटना के मुताबिक छात्र प्रियदर्शन राजपूत व सिविल ट्रेड द्वितीय वर्ष के छात्र मुरारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। प्रियदर्शन व मुरारी के बीच हाथापाई हो गई, जिसमें मुरारी के सिर में प्रियदर्शन के हाथ में पहना कड़ा लग गया, जिससे मुरारी के सिर से खून बहने लगा।
मुरारी की शिकायत पर कॉलेज स्टाफ ने पकड़कर प्रियदर्शन की डंडों से पिटाई कर दी, जिससे प्रियदर्शन के गर्दन, सिर, पैर में अंदरूनी चोटें आई हैं। छात्र मुरारी ने प्रियदर्शन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
राजकीय पॉलीटेक्निक सोरोंजी के प्रधानाचार्य राजन सिंह ने बताया कि ‘मेरी अनुपस्थिति में दो छात्रों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें छात्र मुरारी के सिर में चोट लगी है, मारपीट करने वाले छात्र प्रियदर्शन की डांट फटकार की गई है।’