जेसीपी से मिलने पहुंचे किसान बाबू सिंह के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में सोमवार को जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी से मिलीं बाबू सिंह की बेटियों ने कहा सर भाजपा नेता डॉ. प्रियरंजन की वजह से उनके सिर से पिता का साया उठ गया। सीएम हमारे साथ न्याय क्यों नहीं कर रहे। अब इस भाजपा नेता के घर पर भी बुलडोजर चलवाइये। परिजनों ने जेसीपी को सभी दस्तावेज, वीडियो और मैसेज भी उपलब्ध कराए। कहा कि ये आरोपियों के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य हो साबित सकते हैं।
परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की। बता दें कि मामले में चकेरी पुलिस की शुरुआत से ही हीलाहवाली देखने को मिली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन न तो आरोपियों को गिरफ्तार किया और न ही पूछताछ की। इसका फायदा उठाकर सभी आरोपी भूमिगत हो गए। जब पीड़ित परिवार ने जेसीपी से मिलकर उनसे कार्रवाई की मांग की, तब चकेरी इंस्पेक्टर अशोक दुबे की सक्रियता बढ़ी।