कुत्तों का झुंड
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
इस समय प्रजनन काल होने से कुत्ते अधिक आक्रामक हो रहे हैं। पशु चिकित्सकों का कहना है कि 15 से 20 दिन तक अभी प्रजनन काल है, जरा-सा भी छेड़ने पर आक्रामक होकर लोगों को काटेंगे इसलिए किसी भी तरह कुत्तों के छेड़ने से बचें। सितंबर के बाद आक्रामकता में कमी आ जाएगी। इसके अलावा बरसात के बाद कुत्तों के शरीर में खुजली होने के साथ ही दांत व मुंह में भयंकर जलन होने लगती है। इससे बेचैनी बढ़ जाती है और जो भी सामने आता है, गुस्से में उसे काट लेते हैं।