Kushinagar ruckus
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुशीनगर जिले के कसया में ईद मिलादुन्नबी पर निकले जुलूस में पुलिस अगर चौकन्नी रहती तो बवाल इतना नहीं बढ़ा होता। गोला बाजार मुख्य चौराहा पर नौका टोला के जुलूस पर किसी ने एक पत्थर फेका था, लेकिन वहां पर मामला सुलझ गया। यह बात जुलूस में शामिल लोगों ने वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों से कही, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया।
जिसका नतीजा रहा कि गोला बाजार मोहल्ले के अंदर जुलूस दाखिल होते ही बवाल बढ़ गया। स्थानीय पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण एसपी धवल जायसवाल और एएसपी रितेश सिंह को कसया पहुंचकर कमान संभालनी पड़ी।
कसया नगर में ईद मिलादुन्नबी की जुलूस को सफल संपन्न कराने के लिए एसपी ने सख्त निर्देश दिया था, लेकिन कसया पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और निकलने वाले जुलूस के रूट के हिसाब से पुलिस वालों की ड्यूटी नहीं लग सकी। सुबह करीब 11 बजे कसया ओवरब्रिज पर तीन ट्राली पर ऊंचे बंधे डीजे के साथ जुलूस पहुंचा और जाम लग गया। यहां पर सिर्फ एक सिपाही सक्रिय दिखा, बाकी दरोगा और ट्रैफिक पुलिसवाले किनारे खड़े होकर बात करते नजर आए।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो नौका टोला के जुलूस में शामिल युवकों ने कई जगह उल्टी सीधी हरकत की। गोला बाजार मुख्य चौराहा पर जब जुलूस में थोड़ा विवाद हुआ, उसी दौरान पुलिस सतर्क हो गई और मोहल्ले के अंदर जुलूस जाने से रोक दी होती तो शायद यह बवाल नहीं हुआ होता। डीजे पर बार-बार एक दल के नेता के विवादित भाषण बजाने की शिकायत भी सिपाहियों के पास आई, लेकिन इसे पुलिस ने हल्के में लिया।