मौके पर जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स अपनी ही पत्नी और बेटी की निर्मम हत्याकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया है।
मामला रामकोला थानाक्षेत्र के फुलवरिया मगरिब गांव का है। यहां इंद्रजीत अली (52) पुत्र अमीर अली ने अपनी पत्नी जखुरिन निशा (50) और बेटी रुबीना (18) पर संबल से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे की है। मौके पर पहुंचकर एसओ एके सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। आरोपी की घटना के बाद से ही फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।