कुशीनगर में एनकाउंटर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कुशीनगर जिले में सेवरही थाना क्षेत्र के शिवाघाट के निकट बुधवार की भोर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें 25-25 हजार रुपये के दो इनामी सहित चार बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। उनमें दो के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेवरही थाना क्षेत्र के शिवाघाट के पास पुलिस ने घेराबंदी की थी, बुधवार की भोर में पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। उसके बाद पुलिस ने घेर चार चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें: 300 साल की धरोहर को समेटे हुए है इमामबाड़ा इस्टेट, आज भी मौजूद है रौशन अली का सामान
इनका नाम सद्दाम पुत्र अली हुसैन, निवासी लक्ष्मीपुर कर्बला टोला, थाना कुबेरस्थान, कुशीनगर, सतीश यादव पुत्र रामभजन यादव निवासी हरसेवकपुर नंबर दो टोला दहला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर, अरविंद यादव पुत्र छब्बी यादव निवासी मिश्रौली, थाना कोठीभार जनपद महराजगंज और सनोज कुशवाहा पुत्र बाबूलाल कुशवाहा निवासी तरकुलवा, थाना धनहा जनपद पश्चिमी चंपारण बिहार है। इनके खिलाफ हाटा, कुबेरस्थान, सेवरही, खड्डा और देवरिया थाने में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें सद्दाम और सतीश यादव पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।