तितास साधु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस जीत में 18 साल की तेज गेंदबाज ने फाइनल में चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी किया। हालांकि, सबसे खास उनका पहला ओवर रहा, जिसमें चार गेंदों में उन्होंने दो विकेट झटके और मैच पलट दिया। तितास इससे पहले इसी साल भारत को अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप भी जिता चुकी हैं। उस विश्व कप के फाइनल में वह प्लेयर ऑफ द मैच रही थीं। आइए उनके बारे में जानते हैं…