कौशांबी में तिहरे हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंचे एडीजी, एसपी, आईजी व अन्य अधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
संदीपनघाट थाना क्षेत्र के पंडा चौराहे पर बेटी-दामाद और ससुर की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस और प्रशासन की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। मामले की जांच के लिए पुलिस के अलावा प्रशासनिक स्तर से भी छानबीन शुरू करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। मृतक की बहन ने रोते हुए पुलिस अधिकारियों को बताया कि कई बार थाने में शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बहन ने आरोप लगाया कि उसके भाई ने भूमि पर कब्जे के खिलाफ थाने से लेकर तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय में कई बार प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की। अगर अधिकारियों ने मामले का निस्तारण कर दिया होता तो यह घटना नहीं होती।