परिजनों को समझाते पुलिस अधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
शुक्रवार को तिहरा हत्याकांड के बाद पैदा हुए तनाव को देखते हुए एडीजी के निर्देश पर मोहिद्दीनपुर गौस गांव में अस्थायी थाना स्थापित किया गया है। यहां पर इंस्पेक्टर और उप निरीक्षक समेत 72 सिपाहियों और महिला पुलिस की तैनाती की गई है। शनिवार को भी गांव में तनाव देखा गया। अंतिम संस्कार के पहले जमकर बवाल हुआ। परिजन विवादित भूमि पर शव को दफनाने पर अड़ गए थे। हालांकि पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर शवों को गंगा घाट पर भेजा। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि अन्य की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
एडीजी जोन प्रयागराज के निर्देश पर मोहिद्दीनपुर गौस में अस्थायी थाना स्थापित कर दिया गया है। अस्थायी थाने ने काम करना भी शुरू कर दिया है। चुनाव सेल में तैनात रहे रोशन लाल को इंस्पेक्टर बनाया गया है।
विभिन्न थानों में तैनात 11 उपनिरीक्षकों को अस्थायी थाने में तैनाती दी गई है। इसमें पिपरी थाने से जयपान सिंह यादव, महेंद्र कुमार दुबे, सरायअकिल से दिनेश कुमार शर्मा, महेवाघाट से शकील अहमद खां, कौशाम्बी से प्रमोद सिंह, पश्चिम शरीरा से राजेंद्र कुमार पांडेय, मंझनपुर से अजय प्रताप सिंह, जंग बहादुर, कोखराज से बलराम सिंह, कृष्ण स्वरूप यादव और कड़ाधाम थाने से वीरेंद्रनाथ तिवारी को अस्थायी थाने मोहिद्दीनपुर गौस भेजा गया है। इसके अलावा विभिन्न थानों से कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और डेढ़ दर्जन महिला पुलिसकर्मयों को अस्थायी थाने पर तैनाती दी गई है।