कुत्ता (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल के दीदार की ख्वाहिश में अपने वफादार कुत्ते को भूला मालिक। गाड़ी में चेन से कुत्ते को बांधकर मालिक और उसके साथ आगरा घूमने आए हरियाणा के पयर्टकों की करतूत से मानवता शर्मसार हो गई। वह अपने बेजुबान पालतू कुत्ते को गाड़ी में बंद करके घूमने चले गए।