यमुना का जल स्तर बीती रात से खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इस खतरे को भापते हुए रेलवे ने पुराना लोहा पुल पर रेल यातायात का संचालन बंद कर दिया है। मंगलवार सुबह छह बजे से इस पुल से ट्रेनों का आवागमन बंद किया गया और परिवर्तित रूट से ट्रेन चलाई जा रही है। लोहा पुल बंद होने की वजह से पुरानी दिल्ली से संचालित होने वाली ट्रेन प्रभावित हो रही है। इस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, ज्यादातर लोकल ट्रेन के परिवर्तित रूट से चलने और निरस्त रहने की वजह से परेशानी बढ़ी है।
लगातार हो रही बारिश और हथिनी कुंड से यमुना में छोड़े जाने वाले पानी से दिल्ली स्थित यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने इस ब्रिज से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को बंद कर दिया है। उधर, अन्य रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेन भी धीमी गति से चल रही है। रेलवे के अधिकारी अलर्ट मोड में है। रेलवे स्टेशन, वाशिंग यार्ड से ट्रेन सेवा सावधानी पूर्वक संचालित की जा रही है। आनंद विहार, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली से संचालित होने वाली कुछ ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है। यात्रियों को निराश होकर स्टेशन से लौटना पड़ रहा है।
पुराना लोहे का पुल बंद होने की वजह से नेताजी एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, योगा एक्सप्रेस, गाजियाबाद-नई दिल्ली, महानंदा समेत 14 ट्रेन को साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलाई गई। इसके अलावा गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल, कासिमपुर खेरी-दिल्ली, सहारनपुर-दिल्ली, मुरादाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रही या अन्य ट्रेन के साथ लिंक करके चलाई गई।
यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
लखनऊ रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। तकनीकी काम की वजह से करीब 20 ट्रेन निरसत रहेगी तो कई परिवर्तित रूट से चलेंगी। 11 से 18 जुलाई को ट्रेन संख्या 05091, 05453 गोंडा-सीतापुर, 05454 गोंडा-सीतापुर, ट्रेन संख्या 05459/05460 सीतापुर-साहजहांपुर-सीतापुर निरस्त रहेगी। इसके अलावा 13 जुलाई को ट्रेन संख्या 05231 बरौनी-आनंद विहार, ट्रेन संख्या 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल निरस्त रहेगी तो 14 जुलाई को ट्रेन संख्या 05232 आनंद विहार-बरौनी, ट्रेन संख्या 05267 जयनगर-अमृतसर निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 05268 अमृतसर-जयनगर 16 जुलाई को निरस्त रहेगी। 11 से 17 जुलाई को ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा और ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी और ट्रेन संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार प्रभावित होगी।
जगह-जगह टर्मिनेट की जा रही है ट्रेन
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रेलवे ट्रैक को हुई छति की वजह से ट्रेन रास्ते में ही रोक दी जा रही है। यात्रियों से अपील की जा रही है कि ये ट्रेन आगे नहीं जाएगी। बस या कैब से दिल्ली जाए। इस तरह का वीडियो ट्वीट एक रेल यात्री ने भी किया है। जिसमें दादरी स्टेशन पर रेलवे पुलिस जम्मूतवी एक्सप्रेस के यात्रियों को माइक के माध्यम से ट्रेन से उतरने के लिए कह रही है। उन्हें यह भी कहा जा रहा है कि आगे तक का सफर किसी अन्य सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के माध्यम से तय करें।