– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
यूपी के मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र में कुछ दुकानदारों से आयकर अधिकारी बनकर वसूली करने के आरोपी उप निरीक्षक को मुकदमा दर्ज होने के बाद रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया। विभागीय जांच के बाद उप निरीक्षक को बर्खास्त भी किया जा सकता है। इस मामले में एसपी ने उप निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को शनिवार को निलंबित किया था।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के शुक्लहा, जंगीरोड समेत अन्य मोहल्लों में दुकानदारों और व्यापारियों से कुछ लोग आयकर अधिकारी बनकर वसूली कर रहे थे। व्यापारियों से दो लाख रुपये मांग रहे थे। एक व्यापारी ने 10 हजार रुपये दे दिए थे। व्यापारियों ने शक होने पर आयकर अधिकारी सर्चिल कुमार को सूचना दी।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में तैनात हैं आरोपी
आयकर अधिकारी ने व्यापारियों को बताया कि वसूली करने वाले आयकर विभाग के नहीं हैं। इसके बाद व्यापारियों ने कटरा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कटरा कोतवाली पुलिस चार लोगों को पकड़कर थाने ले गई। तफ्तीश में पता चला कि आयकर अधिकारी बनकर वसूली करने वाले लोग असल में पुलिसकर्मी हैं, जो जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) में तैनात हैं।
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स अधिकारी बन व्यापारियों से करते थे वसूली, दरोगा समेत चार पुलिस कर्मी निलंबित