बटेश्वर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के बाह बटेश्वर में शिव मंदिर शृंखला के घाट पर बृहस्पतिवार की शाम श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में झगड़ा हो गया। बीचबचाव कराने पर पीएसी के सिपाही गंभीर सिंह पर उन्होंने डंडे और सरियों से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए। एक हमलावर मौके से पकड़ा गया है।
यमुना के बढ़े जलस्तर के मद्देनजर बटेश्वर के घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पीएसी की फ्लड यूनिट तैनात है। बृहस्पतिवार की शाम घाट पर जवारे विसर्जन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का स्थानीय युवकों से विवाद हो गया था। युवकों ने 20-25 अन्य लोगों को बुला लिया था। ये लोग डंडे, सरिया लेकर आए और श्रद्धालुओं से झगड़ने लगे।