पकड़े गए बदमाश के साथ पुलिस टीम
– फोटो : पुलिस
विस्तार
हाथरस में कोतवाली मुरसान पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) व स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से एक बदमाश को गिरफ्तार कर मुरसान क्षेत्र में सवा महीने के भीतर हुईं लूट की दो वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते महीने शराब ठेके के सेल्समैन और तीन दिन पहले फाइनेंस कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए बदमाश से लूटी गई नकदी, वारदात में प्रयोग की गई बाइक, तमंचा, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया गया है।
अगस्त महीने की 14 तारीख को ग्राम रायक के सामने इगलास-मुरसान मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गांव गंगागढ़ी स्थित देसी शराब के ठेके के सेल्समैन से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश सेल्समैन से 61 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए थे। इसी सप्ताह बुधवार को बदमाशों ने स्वाभिमान फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड शाखा सादाबाद सेंटर में मैनेजर के पद पर कार्यरत हरेंद्र सिंह पुत्र साहूकार से नकदी से भरा बैग लूट लिया था। वह ऋण की किस्तों की वसूली करके मोटरसाइकिल से सादाबाद केंद्र वापस जा रहे थे। तभी रास्ते में नगला पूठा और सुरतिया मार्ग पर पीछे से आ रही अपाचे बाइक सवारों ने इस घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुरसान पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) व स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लूट की घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल एक अभियुक्त को गांव खुटीपुरी बंबा की पटरी के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम आकाश उर्फ अक्कू पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी ऊंचागांव थाना सादाबाद बताया है। आरोपी के कब्जे से कब्जे से लूटे हुए 33050 रुपये नकद, एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर के अलावा जले व अधजले प्रपत्र, एक बैग व घटना में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक बरामद की गई है।
एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आकाश उर्फ अक्कू ने पूछताछ में बताया कि उसकी कालू पहलवान पुत्र चंद्रपाल निवासी ऊंचागांव ( सुसायन) थाना सादाबाद और प्रमोद जाट पुत्र शिव सिहं उर्फ पंडा निवासी ऊंचागांव से दोस्ती है। तीनों ने एक माह पूर्व योजना बनाई थी कि फाइनेंस कर्मी सुनसान रास्ते से महिलाओं से समूह के पैसे लेकर महीने में एक बार आता है। योजना के अनुसार तीनों 13 सितंबर को पूठा-सुरतिया चकमार्ग पर पहुंच गए। वह अपनी बाइक चलाकर गांव सुसावली से फाइनेंस कर्मी की बाइक का पीछा करते हुए आया। कालू पहलवान और प्रमोद जाट कच्चे रास्ते पर मेड़ के किनारे कीकड़ के पेड़ के पास पहले से खड़े थे। उसने अपनी बाइक फाइनेंस कर्मी के पीछे लगा दी और जैसे ही फाइनेंस कर्मी कालू पहलवान और प्रमोद के पास पहुंचा तो उसकी बाइक को पीछे से लात मारकर गिरा दिया।
कालू और प्रमोद ने तमंचा दिखाकर उसका बैग लूट लिया और बाइक पर बैठकर तीनों खेतों के रास्ते भाग गए थे। पुलिस के मुताबिक आकाश ने बताया कि 14 अगस्त की शाम को ग्राम रायक के सामने इगलास-मुरसान रोड से तीनों ने गंगागढ़ी स्थित देसी शराब के ठेके के सेल्समैन से तमंचे की बट मारकर रुपये लूट लिए थे और मुरसान होते हुए उंचागांव भाग गए थे। लूट में मिले रुपयों को तीनों ने आपस में बांट लिया था। एएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में अशोक कुमार सिंह प्रभारी एसओजी, स्वॉट व योगेश कुमार थाना प्रभारी मुरसान शामिल रहे।