घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के चंदपुरवा गांव में एक युवक को खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर अज्ञात लोगों ने बेरहमी से मार डाला। सुबह खेत मालिक के पुत्र ने शव को देखकर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक ने जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। जानकार के अनुसार, चंदपुरवा गांव निवासी प्रदीप उर्फ रिंकू पांडेय (32) अपने पिता के साथ खेती का काम कर सहयोग करता था। पिता प्रेमप्रकाश पांडेय ने बताया कि गुरुवार की रात बिजली न होने से गर्मी बहुत थी।
इस पर उसका पुत्र रिंकू दरवाजे पर बैठकर फोन से बात कर रहा था। बताया कि रात करीब 12:30 बजे फोन में बात करता हुआ घर से निकल आया। तभी सुबह पता चला कि उसका शव गांव निवासी लक्ष्मी साहू के खेत में पड़ा हुआ है। आनन फानन पुलिस को सूचित किया।