गजब हनी ट्रैप: लड़कियों के कपड़े पहनकर घूमते हैं बदमाश, लग्जरी कार वालों को ऐसे बना लेते हैं शिकार

गजब हनी ट्रैप: लड़कियों के कपड़े पहनकर घूमते हैं बदमाश, लग्जरी कार वालों को ऐसे बना लेते हैं शिकार



लड़की बनकर घूमते हैं अराजक तत्व
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में सेटेलाइट बस स्टैंड से पीलीभीत बाईपास और बरेली कॉलेज रोड पर रात में अराजकतत्वों का आतंक रहता है। ये महिलाओं के वेश में समूह में घूमते रहते हैं। मौका मिलते ही ये किसी को भी घेरकर अपना शिकार बना लेते हैं। सोमवार रात ऐसे ही अराजकतत्वों ने ऑटो चालक की पिटाई की। बुधवार को इसका वीडियो वायरल हो गया।

वीडियो में अराजकतत्व ऑटो चालक की बेल्ट से पिटाई करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि अराजकतत्व इस ऑटो चालक को फ्री में ले जाना चाहते थे, जिसके लिए वह तैयार नहीं था। अराजकतत्व अक्सर इसी तरह सेटेलाइट तिराहे के पास दबंगई दिखाते हैं। 

ये भी पढ़ें- ‘धरती के भगवान’ का चमत्कार: छाती-पेट से जुड़ी हुईं थीं जुड़वा बहनें, AIIMS में सर्जरी के बाद हुईं अलग

वह बस अड्डे के आसपास यात्रियों से अभद्रता करते हैं। वाहन चालकों और दुकानदारों से भी मारपीट करते हैं। पुलिस छोटा मामला मानकर शिकायतों से पल्ला झाड़ लेती है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की बात कही जा रही है।

देह व्यापार के लिए बदनाम हैं अराजतत्व

सेटेलाइट बस अड्डे के आसपास घूमने वाले अराजकतत्व देह व्यापार कराने के लिए बदनाम हैं। टेंपो व अन्य वाहनों में कुछ अराजकतत्व शाम ढलते ही सक्रिय हो जाते हैं। वह ठेलों व दुकानों के पास लड़कियों के वेश में घूमकर ग्राहकों को फंसाते हैं। ग्राहक फंसने पर यह लोग उससे वसूली करते हैं और मनमाफिक रकम न देने पर अभद्रता व मारपीट करते हैं। रात तीन बजे तक इनका धंधा चलता है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *