युवक के पिट्ठू बैग से 10.50 लाख रुपये बरामद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को साढ़े दस लाख रुपये के साथ पकड़ा। ज्वेलरी का कारीगर बिना आवश्यक कागजात लिए नकदी लेकर जा रहा था। जीआरपी की सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम नकदी और आरोपी को अपने साथ वाराणसी ले गई।
जीआरपी पीडीडीयू निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की तलाश कर रही थी। प्लेटफार्म संख्या एक और दो के फुटओवर ब्रिज की सीढ़ी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। तलाशी लेने पर उसके पिट्ठू बैग से 10.50 लाख रुपये बरामद किए गए। उसने अपना नाम मुशर्रफ बताया। वह पश्चिम बंगाल के हुबली जिले के वाकानगर का रहने वाला है।
उसने बताया कि वह सोने-चांदी के ज्वेलरी बनाने का कारीगर है। वाराणसी से गहनों के पैसे लेकर पश्चिम बंगाल अपने घर जा रहा है। वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। जीआरपी ने बरामद हुए रुपयों के बारे में आयकर विभाग वाराणसी को सूचित किया। आयकर विभाग की टीम के आने पर रुपये और आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया।