गन्स एंड गुलाब्स रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
गन्स एंड गुलाब्स
कलाकार
राजकुमार राव
,
दुलकर सलमान
,
गुलशन देवैया
,
आदर्श गौरव
,
टी जे भानु
और
सतीश कौशिक आदि
लेखक
राज और डीके
,
सुमन कुमार
और
सुमित अरोड़ा
निर्देशक
राज और डीके
निर्माता
राज और डीके
ओटीटी
नेटफ्लिक्स
रिलीज
18 अगस्त 2023
‘मिसफिट्स ऑफ द वर्ल्ड’ जैसी कहानी पर रची राज और डीके की नई वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ नेटफ्लिक्स पर अवतरित हो चुकी है। पहले ‘फैमिली मैन’ जैसी शानदार और फिर ‘फर्जी’ जैसी औसत सीरीज बनाकर राज और डीके ने ओटीटी की दुनिया में बड़ा नाम किया है। सिनेमा से दोनों की दूरी लगातार बढ़ती जा रही है उनकी कहानी पर बनी ‘स्त्री’ की सीक्वल ‘स्त्री 2’ काफी जद्दोजहद के बाद शुरू हो चुकी है लेकिन राज और डीके का बड़े परदे से बतौर निर्देशक नाता फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ के बाद से टूटा ही चल रहा है। उनकी एक और वेब सीरीज ‘गुलकंदा टेल्स’ की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है हालांकि इसके निर्देशक ये दोनों नहीं हैं। दोनों इन दिनों ‘सिटाडेल’ का हिंदुस्तानी संस्करण बनाने में जुटे हैं। प्रियंका चोपड़ा वाली ‘सिटाडेल’ का जो हश्र हुआ है, उसे देखते हुए दोनों को अभी तो बस शुभकामनाएं ही दी जा सकती हैं।