मेरठ के लोहियानगर थानाक्षेत्र निवासी युवक की दर्दनाक हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। युवक रविवार सुबह नमाज पढ़कर लौटा था और अपने कमरे में चला गया। इसके बाद सुबह परिजनों ने चाय पीने के लिए उसे आवाज दी तो उत्तर नहीं मिला।
इसके बाद कई आवाज देने पर भी जब युवक कुछ नहीं बोला तो परिजनों ने कमरे में जाकर उसे बुलाना चाहा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों के कई बार बुलाने पर बेटा जब बाहर नहीं निकला तो अनहोनी का शक हुआ। परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। युवक का लहूलुहान शव फंदे पर लटका था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।
सूचना पर लोहिया नगर इंस्पेक्टर केपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच के लिए बुलाया गया है। मृतक का अपने परिवार और पत्नी से भी विवाद चल रहा था। पुलिस ने छोटे भाई को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना आशियाना कॉलोनी गली नंबर-18 की है। मृतक की शिनाख्त शहजाद (26) के तौर पर हुई है। शहजाद के घर के अगले हिस्से में पॉवरलूम की मशीन लगी है, जबकि पूरा घर पीछे की ओर रहता है। वारदात के वक्त घर के लोग अंदर ही थे।
पुलिस पूछताछ में मृतक की मां ने बताया कि रोजाना की तरह रविवार सुबह सुबह 6 बजे शहजाद घर से नमाज पढ़ने मस्जिद गया था। वापस आया और फिर अपने कमरे में चला गया। 8 बजे तक भी वह कमरे से बाहर नहीं निकला। हम लोग घर के दूसरे कामों में लग गए। जब उसे चाय के लिए बुलाने कमरे में गए तो दरवाजा अंदर से बंद था।
परिजनों के मुताबिक खिड़की से देखा तो शहजाद फांसी पर लटका हुआ था। इसके बाद उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पंखे से उतारा। देखा कि शव की गर्दन पर चोट के निशान थे, इसके बाद शव लटकाया है। शहजाद के पिता की मौत हो चुकी है। वह मां, छोटी बहन गुलशन, छोटे भाई अकरम के साथ रहता है।