भ्रूण लिंग जांच
– फोटो : Demo
विस्तार
आगरा के फतेहपुर सीकरी में पकड़े गए झोलाछाप दंपति भ्रूण लिंग जांच में भी फर्जीवाड़ा कर रहे थे। ये गर्भस्थ शिशु की धड़कन मापने वाली फीटल डॉप्लर मशीन से भ्रूण लिंग जांच का दिखावा करते। कोख में बेटी बताकर गर्भपात कर देते थे। गर्भपात करने के इनको अतिरिक्त 8 हजार रुपये मिलते थे। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की जांच में ये जानकारी सामने आई है।