गांव-गांव घूमी MP डिंपल यादव: हादसा या हत्या में जान गंवाने वालों के परिजन से मिलीं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी सांसद डिंपल यादव ने गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने कई गांव पहुंचकर दुर्घटना और हत्या में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन से मिलकर उनको सांत्वना दी। सांसद ने परिजन को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। साथ ही सरकार से आर्थिक मदद देने की मांग की।
सबसे पहले सांसद डिंपल यादव मंगलवार को भोगांव क्षेत्र के गांव शाह आलमपुर पहुंचीं। यहां 17 जून को फर्रुखाबाद क्षेत्र में ट्रेन से कटकर तीन बालकों की मौत हो गई थी। उन्होंने मृतकों के परिजनों से बात की। सांसद से मिलकर बालकों के परिजन अपना दुख संभाल नहीं पाए और फफककर रोने लके। सांसद ने उन्हें चुप कराते हुए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
यह भी पढ़ेंः- बैरंग लौटी बरात: घोड़ी चढ़ा दूल्हा और DJ पर हो रहा था डांस, ये हरकत देख दुल्हन का मूड खराब, नहीं पहनाई वरमाला
इसके बाद गांव सरैया पहुंचकर भोपाल में सीआरपीएफ जवान रंजीत सिंह के निधन पर भी शोक जताया। उन्होंने कहा कि रंजीत सिंह को लोग हमेशा याद रखेंगे। इसके बाद सांसद कुरावली के गांव गुलालपुर पहुंचीं। यहां अनुसूचित जाति के युवक दयाशंकर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। सांसद ने मृतक के परिजन से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी की। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने के साथ जरूरत पड़ने पर मदद करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ेंः- UP: हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन करती रही साजन का इंतजार, दूल्हा हो गया फरार; शादी के मंडप में मातम सा माहौल
इसके अलावा सांसद ने सैदपुर बघौली में मृतक मुकेश कश्यप और बरनाहल में डॉ. बृजराज सिंह के आवास पर पहुंचकर भी शोक व्यक्त किया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, महिला सभा की अध्यक्ष ज्योती मैसी, पूर्व विधायक संध्या कठेरिया, रावल सिंह यादव, ओमशरण यादव, कृष्णा दास लोधी मौजूद रहीं।