कन्नौज जिले में तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में ठठिया थाना क्षेत्र में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की मौत को लेकर परिजन पुलिस से नाराज हैं। बेटी का शव मिलने की जानकारी से मां बदहवास हो गई। होश आने पर यही कहा कि पुलिस ने मदद नहीं किया। रात में चौकी इंचार्ज आए थे। सहेलियों का नाम लिखकर ले गए।
कहा अभी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अगले दिन जांच और कार्रवाई की बात कहकर चली गई और बाद में छात्रा के संग वारदात हो गई। हालांकि वारदात के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई। ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा का शव मिलने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।
परिजन सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। मां ने बताया कि बेटी दोपहर में कॉलेज से नहीं आई, तो घबराहट हुई। मोबाइल भी बंद हो गया, तो उसकी खोजबीन में जुट गए थे। छात्रा के न मिलने पर परिजन सबसे पहले आरोपी युवक के घर गए, लेकिन बताने से इनकार कर दिया।
बेटी की सहेलियों के नाम लिखकर चली गई
इसके बाद परिजनों ने ठठिया थाना पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी। परिजनों के मुताबिक देर रात सुर्सी चौकी प्रभारी हरिकृष्ण मामले की छानबीन करने के लिए मौके पर पहुंचे। छात्रा की मां ने बिलखते हुए बताया कि चौकी प्रभारी ने रात को घर आकर बेटी की सहेलियों के नाम, तो नोट कर लिया।
पुलिस की लापरवाही को लेकर आक्रोश
कार्रवाई के लिए बोले जिन पर शक है, उनके नाम अगले दिन बताना। यह कहकर चले गए। घटना के दूसरे दिन खोजबीन के दौरान छात्रा का शव पड़ा मिला। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया होता, तो शायद बेटी की जान बच जाती। पुलिस की लापरवाही को लेकर परिजनों में नाराजगी है।
शव मिलते ही परिजनों ने जताई थी दुष्कर्म की आशंका
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के शरीर पर चोंट के निशान मिले हैं। रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात सामने आई है। मुंह दबाकर हत्या की गई। शव मिलने के बाद से ही परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे थे। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी साफ तौर पर कहने से बच रही है।
गांव के बाहर से गायब हुई थी छात्रा
छात्रा के भाई ने बताया कि शुक्रवार को बहन पेपर देने गई थी। दोपहर करीब दो बजे के आसपास बहन को टेंपो से उतरते हुए देखा गया था। उसके हाथ में आम की थैली थी। गांव के बाहर से छात्रा गायब हो गई थी। जिसके बाद से उसको नहीं देखा गया।