गोरखपुर गीता प्रेस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गीता प्रेस के स्थापना का शताब्दी वर्ष समारोह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। इसके शताब्दी वर्ष समारोह का आगाज राष्ट्रपति ने किया, तो समापन समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा।
वर्ष 1923 में स्थापित गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का औपचारिक शुभारंभ तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में चार जून 2022 को किया था। राष्ट्रपति ने गीता प्रेस का भ्रमण, यहां के लीलाचित्र मंदिर का अवलोकन करने के साथ ही आर्ट पेपर पर छपे श्रीरामचरितमानस के विशेष अंक व गीता तत्व विवेचनी का विमोचन किया था।
अब सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष का समापन समारोह होने जा रहा है। खास बात यह भी है कि नरेंद्र मोदी, गीता प्रेस आने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। गीता प्रेस में वह आर्ट पेपर पर प्रकाशित शिव महापुराण के विशिष्ट अंक (रंगीन, चित्रमय) का भी विमोचन करेंगे।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, जानिए कितना लगेगा किराया