गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां कहा कि केंद्र ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत दवा और चिकित्सा उपकरण विनिर्माण क्षेत्रों में 74 उद्योगों को 6000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है। शाह गांधीनगर में राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर) के नवनिर्मित परिसर को समर्पित करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे।