बॉलीवुड की दिग्गज अदाकाराओं में शुमार रेखा के फैंस करोड़ों की संख्या में हैं। न सिर्फ एक्टिंग, बल्कि अपने लुक्स की वजह से भी वह खूब चर्चा में रहती हैं। रेखा अब छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं। वह टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में नजर आएंगी। इसके लिए रेखा ने मोटी फीस वसूली है।
दरअसल, ‘गुम है किसी के प्यार में’ में विराट और सई का ट्रैक खत्म होने वाला है, ऐसे में शो 20 साल के लीप के साथ आगे बढ़ जाएगा। लेकिन इसी के साथ ही शो में कई बड़े बदलाव भी आएंगे। इन बदलावों की जानकारी रेखा देंगी। शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लिए रेखा नया प्रोमो शूट करने वाली हैं।
खबर है कि इस प्रोमो को शूट करने भर के लिए ही रेखा ने तगड़ी फीस ली है। कहा तो यह भी जा रहा है कि रेखा 18 तारीख को इस शो का प्रोमो शूट करेंगी। रेखा को इस शो के प्रोमो में स्पेशल अपीयरेंस के लिए बुलाया जाएगा। कहानी की शुरुआत में वह शो का सार समझाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा ने इस शो के सिर्फ प्रोमो को शूट करने के ही करोड़ों रुपये लिए हैं।
Jacqueliene Fernandez: जैकलीन ने बदली अपने नाम की स्पेलिंग? नेटिजन्स ने लगा दी क्लास