गुरु पूर्णिमा : भक्ति भाव से किया गुरुजनों का पूजन, अंगवस्त्र, दान-दक्षिणा भेंट कर लिया आशीर्वाद

गुरु पूर्णिमा : भक्ति भाव से किया गुरुजनों का पूजन, अंगवस्त्र, दान-दक्षिणा भेंट कर लिया आशीर्वाद


आरोग्य हेल्थकेयर एंड पेन मैनेजमेंट सेंटर के एमडी बसंत कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित प्राथमिक चिकित्सा शिविर में डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. कुशल की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। यहां शिवनारायण शर्मा, पीसी शर्मा, जितेंद्र गोविल, ठा. राहुल सिंह, नवीन चौधरी, सुमित वर्मा, रजनीश वार्ष्णेय, पवन तिवारी, नेहा गुप्ता, निकिता तिवारी, दीपिका गुप्ता आदि मौजूद रहे। रावण टीला के शांतिनगर स्थित चेतन आश्रम में चार दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का गुरु पूजन एवं वंदन के साथ प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। यहां भक्तों ने आश्रम संचालिका एवं साध्वी पुनीता चेतन का आरती उतारकर पूजन किया और माला पहनाकर, अंगवस्त्र एवं दान-दक्षिणा भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। यहां डॉ. मुकेश शर्मा, समाजसेवी राजनारायण सिंह, सतेंद्र अग्रवाल, रमन गुप्ता, ई, दिनेश चंद्र गुप्ता, गुरू दयाल, राजकुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पूनम रुहेला, किरन जादौन, प्रवेश गुप्ता, प्रज्ञा चेतन, मुस्कान गुप्ता, जसोदा देवी, वंदना अग्रवाल आदि थे। 

सिद्धपीठ साई मंदिर सारसौल में भक्तों ने साई बाबा का दुग्धाभिषेक किया। बाबा की 108 नामावली का हवन हुआ एवं द्वारिकामाई में श्री साई सच्चरित्र का पाठ हुआ। मुख्य अतिथि अनिरुद्ध अग्रवाल एवं संजीव सिंघल सपत्नीक रहे। यहां आचार्य रमेश अवस्थी, धर्म प्रकाश अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अलोक अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, कमल गुप्ता, हरपाल अरोरा मौजूद रहे। कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एडवोकेट ने हरिद्वार में महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। 

अवस्थी ज्योतिष संस्थान मां पीतांबरा पीठ तालसपुर गेट पर गुरु पूर्णिमा का महापर्व मनाया गया। यहां 101 शिष्यों ने गुरु दीक्षा लेकर मां पीतांबरा का पूजन किया। यहां शिव नारायण शर्मा, भागवत भूषण, देवेंद्र शास्त्री, कपिल वशिष्ठ, अनुराग गौतम, सुधीर भारद्वाज, डॉ. कृष्ण कुमार गौतम आदि थे। पतंजलि परिवार ने झम्मन लाल मंदिर, सासनी गेट की दैनिक योग कक्षा में हवन यज्ञ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। यहां शेर सिंह आर्य, बॉबी आर्य, हरीचंद सैनी, हरिओम सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन सेंटर ,अलीगढ़ पर कोचिंग के छात्रों द्वारा शिक्षकों को फूलों का हार पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर कोचिंग के हेड पी.पी. गुप्ता, शिक्षक गण गौरव वार्ष्णेय, सौरभ, ऋतिता अरोड़ा, पूनम वार्ष्णेय, प्रवेश रंजन शर्मा, अर्जुन पंडित आदि लोग मौजूद रहे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *