सिद्धपीठ साई मंदिर सारसौल में भक्तों ने साई बाबा का दुग्धाभिषेक किया। बाबा की 108 नामावली का हवन हुआ एवं द्वारिकामाई में श्री साई सच्चरित्र का पाठ हुआ। मुख्य अतिथि अनिरुद्ध अग्रवाल एवं संजीव सिंघल सपत्नीक रहे। यहां आचार्य रमेश अवस्थी, धर्म प्रकाश अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अलोक अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, कमल गुप्ता, हरपाल अरोरा मौजूद रहे। कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एडवोकेट ने हरिद्वार में महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया।
अवस्थी ज्योतिष संस्थान मां पीतांबरा पीठ तालसपुर गेट पर गुरु पूर्णिमा का महापर्व मनाया गया। यहां 101 शिष्यों ने गुरु दीक्षा लेकर मां पीतांबरा का पूजन किया। यहां शिव नारायण शर्मा, भागवत भूषण, देवेंद्र शास्त्री, कपिल वशिष्ठ, अनुराग गौतम, सुधीर भारद्वाज, डॉ. कृष्ण कुमार गौतम आदि थे। पतंजलि परिवार ने झम्मन लाल मंदिर, सासनी गेट की दैनिक योग कक्षा में हवन यज्ञ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। यहां शेर सिंह आर्य, बॉबी आर्य, हरीचंद सैनी, हरिओम सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन सेंटर ,अलीगढ़ पर कोचिंग के छात्रों द्वारा शिक्षकों को फूलों का हार पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर कोचिंग के हेड पी.पी. गुप्ता, शिक्षक गण गौरव वार्ष्णेय, सौरभ, ऋतिता अरोड़ा, पूनम वार्ष्णेय, प्रवेश रंजन शर्मा, अर्जुन पंडित आदि लोग मौजूद रहे।