गोड़धोइया नाला
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में गोड़धोइया नाला के सुंदरीकरण के चलते अधिग्रहित की गई जमीनों की जद में आए लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। सीएम के आदेश पर राजस्वकर्मियों की तरफ से नाला का दोबारा सर्वे पूरा कर लिया गया है।
अब उद्गम स्थल से नाला की चौड़ाई 10 मीटर और अंतिम बिंदु पर 20 मीटर होगी। इससे सिर्फ 32 मकानों को ही तोड़ना पड़ेगा। 400 से अधिक मकान आंशिक रूप से प्रभावित होंगे। जिन 57 लोगों ने पहले ही रजिस्ट्री कर दी है, यदि वे अधिग्रहण से बाहर भी हो जाते हैं तो उनकी जमीन, प्रशासन अपने कब्जे में रख सकता है।
गोड़धोइया नाला के लिए बनी योजना में 700 से अधिक मकान प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मकान बचाओ संघर्ष समिति बनाकर आंदोलन शुरू किया। स्थानीय लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर मकान बचाने की गुहार लगाई।
इसे भी पढ़ें: पांडेहाता में साड़ी की दुकान में लगी आग, काबू करने में जुटा दमकल विभाग