भू माफिया कमलेश यादव का आईटीआई कॉलेज।
विस्तार
गोरखपुर में सीलिंग की जमीन को बेचकर करोड़ों हड़पने वाले भू-माफिया कमलेश यादव और उसके साथी दीनानाथ पर पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है। कमलेश पर एम्स थाने में हाल के दिनों में 17 वां केस दर्ज हुआ है। वहीं, सीलिंग की जमीन पर खुले कमलेश के आईटीआई कॉलेज पर पुलिस-प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई है। जल्द ही इस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।
जानकारी के मुताबिक, एम्स इलाके के झरना टोला निवासी दयाशंकर पांडेय ने दी तहरीर में लिखा है कि जमीन के नाम पर 21 लाख रुपये की जालसाजी की गई है। वर्ष 2019 में उन्हें एक जमीन की आवश्यकता थी, इसी बीच उनके मुलाकात बहरामपुर, अहिरवाती टोला के कमलेश यादव और उसके साथी कुसम्ही निवासी दीनानाथ से हुई।
दोनों ने मिलकर उनको भैंसहा फोरलेन के बगल में एक जमीन दिखाई। बताया गया कि यह जमीन उन दोनों के हक व हिस्से में है। जमीन पसंद आने पर 21 लाख रुपये कीमत तय हुई। दयाशंकर ने चेक और आरटीजीएस के जरिए कमलेश और दीनानाथ के खाते में रकम भेज दी। इसकी स्टैंप पेपर पर रकम प्राप्ति की बतौर रसीद भी दी गई। लेकिन, जब बैनामा करने को कहा गया तो आरोपी हीलाहवाली करने लगे।