पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर गिरोह का सदस्य व बरामद मोटरसाइकिल।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में सिकरीगंज पुलिस ने बाइक चोरी कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक को रविवार की रात में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 13 बाइकें बरामद कर ली हैं।
वहीं, घेराबंदी के दौरान दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। गिरोह के सदस्यों ने चोरी की बाइकों को कुआनो नदी के किनारे गड्ढे में छिपाकर रखा था। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
आरोपी की पहचान खजनी इलाके के उनवल बाजार निवासी रमेश मौर्या के रूप में हुई। उसने फरार साथियों का नाम सिद्धार्थनगर के कटैला शर्की, धंगरहवा निवासी सुरेंद्र कुमार व मेंहदावल भथुआ निवासी अजय सिंह बताया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर व एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइंस में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में गिरफ्तारी की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: मनीष गुप्ता हत्याकांड: नामजद पांचों पुलिसकर्मियों को मिली तैनाती, व्यापारी की हत्या में बनाए गए थे आरोपी