सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
गोरखपुर शहर में हालचाल व परिचित बनकर जालसाजी व लूट करने वाले बदमाश फिर सक्रिय हो गए हैं। हाल में बुलेट वाले जालसाज को दबोचने के बाद घटनाएं रुकी थीं, लेकिन एक बार इस तरह की वारदात सामने आनी लगी हैं। सबसे बड़ी बात यह कि इसमें महिलाएं अपनी गलती की वजह से फंसकर गहने गंवा रही हैं। इसलिए कोई अपरिचित रोके या पांव छूए, पता पूछे तो सावधान हो जाइए, वह लुटेरा या जालसाज भी हो सकता है। हाल में इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी यह बदमाश दबोचे नहीं जा सके हैं।
जानकारी के मुताबिक, जिले में लंबे समय से जालसाज व लूट करने वाले बदमाशों का गिरोह सक्रिय है। पुलिस कार्रवाई करती है तो कुछ दिन मामला थमता है, लेकिन फिर से शुरू हो जाता है। इसलिए खुद की सावधानी भी बहुत जरूरी है। हाल के दिनों में एक बुलेट सवार जालसाज घूम रहा था, जो वारदात कर गुजरात चला जाता था।
वह इस तरह से बात करता था, जैसे कोई बहुत परिचित है और फिर वारदात कर देता था। पुलिस ने उसे जेल भेजा, लेकिन अब अपाची व पल्सर सवार बदमाश घूमने लगे हैं। ये लूट और जालसाजी दोनों कर रहे हैं। बेतियाहाता जैसा भीड़भाड़ वाला इलाका हो या फिर सिंघड़िया की गली, हर जगह वारदात कर ये फरार हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: अमृत सरोवर में डूबने से दो मासूम बहनों की मौत, खेलते समय फिसल गया था पैर