गोरखपुर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर के अंडरग्राउंड क्राइम में सक्रिय माफिया की संपत्ति जब्त होगी। पुलिस ने 207 बदमाशों के खिलाफ पहले गैंगस्टर का केस दर्ज किया और अब उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले चरण में 87 बदमाशों पर कार्रवाई होनी है, जिसमें 15 बड़े माफिया शामिल हैं। इन बड़े माफिया की संपत्ति को जब्त करने के लिए सीओ रैंक के अफसरों को नोडल बनाया गया है। वर्ष 2022 और 2023 में अब तक 185 गैंगस्टर के मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों पर नकेल कसने के लिए शासन के निर्देश पर पुलिस ने गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की। अभियान चलाकर पिछले साल 100 से अधिक गैंग पंजीकृत किए गए तो इस साल यह संख्या बढ़कर 185 तक पहुंच गई है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने अब सभी दर्ज गैंगस्टर के केस में शामिल बदमाशों के अपराध से अर्जित संपत्ति का ब्योरा जुटाकर उन पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है।
अब तक हुई कार्रवाई में से 87 गैंगस्टर को चिह्नित किया गया है। इसमें से पहले चरण में 15 बड़े गैंगस्टर पर 14 ए की कार्रवाई की जानी है, जिनके लिए सीओ को नोडल बनाया गया है। ये ऐसे बदमाश हैं, जिन्होंने अपराध से अर्जित रकम से कई जगहों पर संपत्ति बनाई है।
नोडल, 15 गैंगस्टर की अवैध संपत्ति का सारा ब्योरा एकत्रित कर रहे हैं। जल्द प्रशासन के साथ पुलिस टीम अवैध संपत्ति पर जब्त करने की कार्रवाई करेगी। इसकी शुरुआत भी हो गई है, पिछले तीन दिनों में 405 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त भी किया जा चुका है।