सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र में बरहुआं के पास रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे डिवाइडर के बीच में लगे बिजली के खंभे से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। दोनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे।
जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट निवासी प्रदुमन कुमार (18) पुत्र गोविंद और निहाल (21) पुत्र कृष्ण मोहन गीडा थाना क्षेत्र के बरवार के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। दोनों दोस्त थे और एक ठेकेदार के साथ कार्य करते थे। रविवार की रात गेस्ट हाउस से किसी परिचित की बाइक लेकर ट्रांसपोर्ट नगर खाना लाने के लिए निकले थे।
इसे भी पढ़ें: मां-बाप ने पड़ोसी पर लगाया आरोप: मासूम की संदिग्ध हाल में मौत, जहर देकर हत्या की आशंका
रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास खाना लेकर बाइक से गेस्ट हाउस जा रहे थे। चौकी प्रभारी आलोक राय ने बताया कि दोनों युवक बरहुआं के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के बीच में लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।