सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गोरखपुर जिले में हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के रामनगर सूरस में एक विवाहिता सेवानिवृत्त दरोगा पिता का धौंस दिखाकर सास को कमरे में बंद कर दूसरे कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। पीड़ित सास ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, रामनगर सुरस गांव की गीता राय पत्नी मार्कंडेय राय ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि बहू पुष्पांजलि राय 18 जुलाई को अपने भाई और कुछ अन्य सहयोगियों के साथ घर आई। मुझे कमरे में बंद कर बगल के कमरे का ताला तोड़कर गहने और पांच हजार नकद अपने सहयोगियों के साथ लूट कर फरार हो गई।
इसे भी पढ़ें: युवती को बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, मां की शिकायत पर तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोप है कि भागते समय जान मारने की धमकी दी। गीता ने यह भी आरोप लगाया कि इसके पहले भी बहू ने अपने खाते में गुमराह कर करीब दो लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। अपने पिता को सेवानिवृत्त दरोगा होने की धमकी देती है। इसके पूर्व फर्जी केस में फंस भी चुकी है। पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।