सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
गोरखपुर जिले में शाहपुर इलाके के पादरी बाजार स्थित जंगल मातादीन में मंगलवार की रात मनबढ़ों ने दुकान से सिगरेट लिया और पैसा मांगने पर दुकानदार पति-पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिससे महिला की पसली की हड्डी टूट गई। पुलिस ने जंगल मातादीन निवासी राहुल साहनी, शिवम साहनी और संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, शाहपुर इलाके के श्रीराम नगर कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश शगुन मैरेज हॉल के पास गुमटी में गुटखा सिगरेट बेचते हैं। उनकी पत्नी बगल में अंडे की दुकान लगाती हैं। आरोप है कि मंगलवार की रात नौ बजे मोहल्ले के तीन युवक पहुंचे और तीन सिगरेट लिया पीने के बाद जाने लगे।
इसे भी पढ़ें: एम्स में भी मरीज माफिया: उपकरण के लिए दिया दलाल का नंबर, फिर भी नहीं किया ऑपरेशन
दुकानदार ने पैसा मांगा तो मनबढ़ों ने गाली देने लगे। मना करने पर दुकानदार दंपती को मारपीट कर जख्मी कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तब तक मनबढ़ फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन करने के बाद बुधवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।