गोरखपुर: सीएम योगी ने प्लास्टिक पाइप फैक्टरी का किया उद्घाटन, 10 निवेशकों को सौंपा भूमि आवंटन पत्र

गोरखपुर: सीएम योगी ने प्लास्टिक पाइप फैक्टरी का किया उद्घाटन, 10 निवेशकों को सौंपा भूमि आवंटन पत्र



सीएम योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 110 करोड़ रुपये से स्थापित प्लास्टिक पाइप फैक्टरी का उद्घाटन किए। 97 निवेशकों को भूखंडों के आवंटन का प्रमाणपत्र भी दिया गया। इससे 900 करोड़ रुपये के निवेश की स्थापना का रास्ता साफ हो गया। फैक्टरियों की स्थापना से 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सेक्टर 26 में कार्यक्रम आयोजन हुआर। 97 में से 10 निवेशकों को भूखंड आवंटन पत्र मुख्यमंत्री के हाथों से मिला। अलग-अलग यूनिट लगने से करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है। यहां करीब 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने गीडा क्षेत्र को 136 करोड़ रुपये के अवस्थापना विकास कार्यों का उपहार दिया। इसमें 117 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और 19 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर गीडा सेक्टर 26 स्थित तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड का औपचारिक उद्घाटन भी किया गया। इस प्लास्टिक फैक्टरी से प्रत्यक्ष और परोक्ष मिलाकर करीब 500 लोगों को रोजगार मिला है।

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *