आगरा रोड घास मंडी स्थित पानी की टंकी पर चढ़े गोरक्षक दल के कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस के किला खाई गोशाला का पूर्व रखवाला (केयरटेकर) मानदेय न मिलने और हटाए जाने से क्षुब्ध होकर गोरक्षक दल के दो कार्यकर्ताओं के साथ टंकी पर चढ़ गया। वह मानदेय का भुगतान कराने की मांग कर रहा था और साथ ही कह रहा था कि उससे गोसेवा करने का अधिकार न छीना जाए। नगर पालिका अध्यक्ष और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहा था। करीब तीन घंटे तक ड्रामा चलता रहा। मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने मानदेय दिलाने का आश्वासन देकर किसी तरह से इन्हें टंकी से उतारा।
नगर पालिका परिषद हाथरस किला खाई में गोशाला का संचालन कर रही है। यहां के रखवाले रहे विशाल शर्मा का कहना था कि पिछले चार माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। वह गोशाला में लगातार गोवंशों की सेवा करता रहा था। एक दिन ओसी कलेक्ट्रेट ने गोशाला का निरीक्षण किया, वह निरीक्षण के दौरान में क्षेत्र में गाय का उपचार करवा रहा था। इसके बावजूद ओसी कलेक्ट्रेट ने उनकी गैराहाजिरी लगाकर सेवा समाप्त करने की कार्रवाई कर दी। गाय के उपचार संबंधी सभी साक्ष्य ओसी कलेक्ट्रेट , एडीएम व डीएम के समक्ष रखे,लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी और मुझे गोसेवा से दूर कर दिया। इस बात से नाराज विशाल, गो रक्षक दल के सचिन दीक्षित, जीतू राना के साथ घास की मंडी स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया।
पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद विशाल पंडित नगर पालिका अध्यक्ष व अधिकारियों को बुलाने की मांग को लेकर अड़ा रहा। मानदेय दिलाने व गोशाला में तैनात करने की मांग भी करता रहा। मामले की सूचना पर एसडीएम सादाबाद संजय कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने टंकी पर चढे़ विशाल पंडित व उनके साथियों को समझा बुझाकर टंकी से उतारा। एसडीएम सादाबाद संजय कुमार ने बताया कि उक्त मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मानदेय जल्द ही दिलाने का प्रयास किया जाएगा।